12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए परिश्रम जरूरी : साध्वी वसुंधरा

जूनियर कैंब्रिज स्कूल का स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का आयोजन

जूनियर कैंब्रिज स्कूल का स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का आयोजन सिमडेगा. विद्या वनस्थली शिक्षा समिति द्वारा संचालित एवं लीड द्वारा सहयोग प्राप्त जूनियर कैंब्रिज स्कूल, सिमडेगा में विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्कूल डे समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर में सजे रंगीन मंच पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उदघाटन 51 दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत पैंकी नृत्य के साथ की गयी.इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक फैंसी ड्रेस शो प्रस्तुत किया. जिसमें बाल कलाकारों ने विभिन्न पात्रों का अभिनय कर सभी का मन जीत लिया. नाटक मोबाइल बुरी बला ने वर्तमान समाज में बच्चों पर मोबाइल के प्रभाव का संदेश दिया. वहीं संस्कार के महत्व पर आधारित प्रस्तुति ने अभिभावकों और बच्चों को जीवन मूल्यों की याद दिलायी. भारत की बेटी और मैंने कहा फूलों से पर हुए नृत्यों ने कार्यक्रम को देशभक्ति और सौंदर्य का संगम बना दिया. कार्यक्रम के अंत में नागपुरी नृत्य ने पूरे माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया. प्रधानाचार्य प्रभा केरकेट्टा ने विद्यालय के संस्थापक दिवंगत शीतल प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका योगदान ही आज विद्यालय की मजबूत नींव है. उन्होंने कहा कि उनका समर्पण, अनुशासन और शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण सदा प्रेरणास्रोत रहेगा.मुख्य अतिथि डॉ पद्मराज ने अपने संदेश में शिक्षा के चार स्तंभ — शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक सच्ची शिक्षा वही है, जो शरीर को स्वस्थ, मन को शांत, बुद्धि को तीक्ष्ण और आत्मा को उदात्त बनाये. विशिष्ट अतिथि साध्वी वसुंधरा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी विद्यालय की सफलता के पीछे संस्थापक के सपने, शिक्षकों का परिश्रम और अभिभावकों का सहयोग सबसे बड़ी शक्ति होती है. उन्होंने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया. सुशीला देवी ने कहा कि विद्यालय की स्वर्ण जयंती यात्रा यह सिद्ध करता है कि यह संस्थान शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का धरोहर है. माया अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय परिवार की यह एकता और समर्पण भाव सिमडेगा के लिए गर्व की बात है. स्वागत भाषण अकादमिक कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel