सिमडेगा. राम-जानकी मंदिर परिसर में मोहल्ला नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मैच हनुमान जाने इलेवन व राम जाने इलेवन के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर खेल कर हनुमान जाने की टीम ने आठ विकेट खोकर 51 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी राम जाने की टीम 8 ओवर में 45 रन ही बना सकी. हनुमान जाने इलेवन ने राम जाने इलेवन को छह रनों से पराजित कर विजेता बनी. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. मैन ऑफ द मैच आशीष गौतम और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शुभम अग्रवाल को दिया गया.
रामनवमी प्रबंधन समिति की बैठक कल
सिमडेगा. महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में श्री रामनवमी प्रबंधन समिति महावीर मंडल की बैठक 21 मार्च को शाम आठ बजे से होगी. समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने सभी अखाड़ा के अध्यक्ष, सचिव व प्रबंधन समिति के सभी पदधारियों व सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है. यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि बैठक रामनवमी के उपलक्ष्य में अखाड़ा, झांकी, जुलूस व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है