फोटो फाइल: 6 एसआइएम:21-रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु सिमडेगा. सिमडेगा में श्रद्धा और आस्था के साथ घुरती रथयात्रा निकाली गयी. श्री रामजानकी मंदिर स्थित मौसीबाड़ी से भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों को विधिवत रथ में विराजमान कराया गया. इस अवसर पर पंडित वासुदेव गौतम, पंडित सतीश पाठक द्वारा धार्मिक विधि संपन्न कराया गया. इस दौरान मौसीबाड़ी में प्रात: से ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भोग निवेश के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद लगभग चार बजे मौसीबाड़ी श्रीरामजानकी से ठाकुरबाड़ी-टुकूपानी मंदिर के लिए रथ यात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा के दौरान महाबीर चौक, गुलजार गली, नीचे बाजार , भट्ठीटोली रामनगर से लेकर टुकूपानी मंदिर तक जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन किया गया. श्रद्धालुओं में भगवान के रथ को खींचने का उत्साह चरम पर रहा. हरि बोल के जयकारे के साथ श्रद्धालु भगवान के रथ को खींचते हुए ठाकुरबाड़ी पहुंचे. मंदिर में रथ के पहुंचते ही भक्तों ने हरि बोल के नारों से जगन्नाथ महाप्रभु, बड़े भाई बलभद्र और माता सुभद्रा का स्वागत किया. पुरोहित द्वारा धार्मिक विधि से महाप्रभु के विग्रहो को मंदिर के आसान में स्थापित किया गया. इस मौके पर मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया.जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया. रथ यात्रा में पुलिस प्रशासन चुस्त रहा. इसके अलावा यातायात व्यवस्था को भी पुलिस जवान संभालते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

