सिमडेगा. शहरी क्षेत्र में गणेश जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहरी क्षेत्र के राम-जानकी मंदिर, नीचे बाजार, कुंजनगर, प्रिंस चौक पूजा पंडाल, डीपाटोली, सलडेगा देवी गुड़ी मंदिर, भवानी कॉलोनी, टोंगरीटोली, सोनारटोली, श्याम पथ गली, नगर भवन, शिव मंदिर ठाकुरटोली समेत अन्य स्थानों पर विधि-विधान से गणपति बप्पा की पूजा की जायेगी. गणपति महोत्सव को लेकर समिति ने पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं कलकत्ता से आये मूर्तिकार द्वारा आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है. कई पूजा समितियों द्वारा ओड़िशा से आकर्षक प्रतिमाएं लायी गयी हैं. इधर, सलडेगा डीपा टोली में नवयुवक संघ श्री गणेश पूजा समिति द्वारा 29 अगस्त को गणेश पूजनोत्सव पर रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. वहीं रात्रि आठ बजे से बाहर से आये जागरण ग्रुप कलाकारों द्वारा रात्रि जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. नवयुवक संघ राम जानकी मंदिर में पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव बुधवार से शुरू होगा. गणेश पूजा महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी.
सड़क दुर्घटना में युवक-युवती घायल
कोलेबिरा. कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक व एक युवती घायल हो गये. जानकारी के अनुसार दोनों एक स्कूटी से कोलेबिरा की ओर जा रहे थे. इस दौरान कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार के समीप अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गये. दोनों घायलों को कोलेबिरा पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

