18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की नयी पहचान बनेगा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम : भूषण बाड़ा

सिमडेगा में 14 करोड़ की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का उदघाटन

सिमडेगा. भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस पर जिले को एक और बड़ी सौगात मिली. शनिवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व डीसी कंचन सिंह ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण व फीता काट कर 14 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया. इससे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने स्टेडियम का ऑनलाइन उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के मौके पर सदर बीडीओ समीर रौनियर खलखो, जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, महिला जिला अध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा, विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, पालकोट विधायक प्रतिनिधि मनीष हिंदुस्तान, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, सोनी वर्मा, विनय तिग्गा, सुचिता तिर्की, साबिर खान समेत अन्य मौजूद थे. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सिमडेगा केवल हॉकी का गढ़ नहीं, बल्कि झारखंड की पहचान है. भूषण बाड़ा ने स्टेडियम को खिलाड़ियों को समर्पित करते हुए कहा कि यह मैदान झारखंड की नयी पहचान बनेगा. आज भगवान बिरसा मुंडा जयंती व राज्य स्थापना दिवस पर यह स्टेडियम खिलाड़ियों को समर्पित करते हुए मुझे गर्व हो रहा है. आनेवाला समय सिमडेगा के खिलाड़ियों का होगा. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में सिमडेगा के दर्जनों खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमके हैं और इस स्टेडियम के बनने से अब प्रशिक्षण की गुणवत्ता और भी बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि यह मैदान बिरसा मुंडा के संघर्ष की धैर्य-शक्ति और झारखंड की मिट्टी की खुशबू से जुड़ा हुआ है. यहां पसीना बहाने वाला हर खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ायेंगे. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि सिमडेगा की धरती ने हमेशा खेल क्षेत्र में इतिहास लिखा है. बेटियां हो या बेटे यहां की प्रतिभा पूरे देश के लिए मिसाल है. उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम से ग्रामीण और दूर-दराज के युवा खिलाड़ी भी विश्वस्तरीय मंच हासिल कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि जब सुविधाएं मिलेंगी, तो सिमडेगा के बच्चे आगे बढ़ेंगे.

जिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर हो रहा है सशक्त : डीसी

डीसी कंचन सिंह ने कहा कि सिमडेगा की खेल प्रतिभा पूरे देश में सम्मान पाती है. जिला प्रशासन खिलाड़ियों के लिए हरसंभव सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार सशक्त किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ी एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयारी कर सकें. डीसी ने प्रशिक्षण सुविधाओं, सुरक्षा व व्यवस्थाओं को और मजबूत करने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel