13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत समस्या व जंगली हाथी के प्रकोप पर चर्चा

प्रखंड के बेहरीनबासा पंचायत के राजस्व ग्राम पालेमुंडा में बिजली आपूर्ति एवं जंगली हाथी के प्रकोप को लेकर ग्रामीणों की बैठक देव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.

बोलबा. प्रखंड के बेहरीनबासा पंचायत के राजस्व ग्राम पालेमुंडा में बिजली आपूर्ति एवं जंगली हाथी के प्रकोप को लेकर ग्रामीणों की बैठक देव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गांव में 15 दिनों से खराब पड़े 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर पर चर्चा की गयी. कहा गया कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति बाधित है. जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. निर्णय लिया गया कि 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को बदलकर 63 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर आवेदन दिया जायेगा. गांव के कुल 66 उपभोक्ता उक्त ट्रांसफॉर्मर से जुड़े हैं. अधिक लोड के कारण बार-बार ट्रांसफॉर्मर जल जाने की समस्या उत्पन्न हो रही है. बैठक में जंगली हाथियों के प्रकोप पर भी चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि आपसी सहयोग से चंदा एकत्रित कर हाथी भागने संबंधित सामग्री डीज़ल , जूट का बोरा एवं अन्य सामग्री खरीदी जायेगी. साथ ही गांव के चारों ओर पहरेदारी की जायेगी. ताकि गांव सुरक्षित रह सके. बैठक में दीपक लोहार, मिंटू बड़ाइक, जीवन खेस, पुनीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, चंदन सिंह के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel