13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचआइवी की रोकथाम पर की गयी चर्चा

एचआइवी की रोकथाम पर की गयी चर्चा

सिमडेगा. जिला यक्ष्मा केंद्र सिमडेगा में डॉ आनंद खाखा की अध्यक्षता में एनओसीओ व जेएसएसीएस द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम प्रोग्रामेटिक मैपिंग पॉपुलेशन साइज इस्टीमेशन अंतर्गत कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड की बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य एचआइवी एड्स के प्रति उच्च जोखिम वर्ग के लोगों का मैपिंग करना है, ताकि अनुमानित आंकड़ा व आकार प्राप्त किया जा सके. साथ ही एचआइवी की रोकथाम के लिए रोड-मैप तैयार किया जा सके. बैठक में यह भी चर्चा हुई कि युवा वर्ग को आइइसी द्वारा एचआइवी व टीबी के प्रति स्कूल, कॉलेज में जाकर जागरूक किया जायेगा. कार्य की जिम्मेवारी जेएसएसीएस द्वारा अधिकृत संस्था प्रिंस आर्ट एण्ड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी टीम को दी गयी. मौके पर डीपीएस मनोज कुमार झा, काउंसलर दीपा कुमारी, प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार बड़ाइक, काउंसलर एसटीआइ शकुंतला सिंकू, सरोज कुमार महतो, आशिष जोसेफ तिर्की, डीइओ देवेश कुमार सिंह, रश्मि सोरेंग, मधुस्मिता बड़ाइक, परितोष केरकेट्टा, जसवंती इंदवार, पम्मी खातून, जोरमंती सोरेंग आदि उपस्थित थे.

चौकीदार पद के लिए नियुक्त पत्र दिया

सिमडेगा. समाहरणालय में उपायुक्त कंचन सिंह व विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अनुकंपा समिति की अनुशंसा पर बोलबा थाना के चौकीदार स्व पावल दयाल लकड़ा के आश्रित पुत्र अनमोल लकड़ा को चौकीदार पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उपायुक्त व विधायक ने अनमोल लकड़ा को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने श्री लकड़ा को अपने कार्य क्षेत्र में निष्ठा, ईमानदारी व लगन के साथ सेवा करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel