सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने रामनवमी जुलूस रूट के सत्यापन व विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, डीएसपी रणवीर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल व अन्य मौजूद थे. उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि रामनवमी पर्व को सफल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस पदाधिकारी व विद्युत प्रमंडल को अलर्ट मोड रहने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को पावर कट, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली आपूर्ति, यत्र-तत्र झूलते तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी जगहों पर जुलूस मार्गों का सत्यापन करने समेत जुलूस के दौरान जुलूस का वीडियोग्राफी कराने व सीसीटीवी से विशेष निगरानी रखने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. इसके बाद उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी द्वारा महावीर चौक से भट्ठीटोली तक मार्ग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सड़क के दोनों किनारे लगाये गये झंडे का जायजा लिया गया.
दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 11 से
कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के भंवरपहाड़गढ़ स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव की सुख-शांति व समृद्धि के लिए दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन 11 अप्रैल से किया गया है. कार्यक्रम के तहत 11 अप्रैल को को सुबह सात बजे मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसके बाद अपराह्न 1.30 बजे से हरिकीर्तन शुरू होगा. 12 अप्रैल को भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए पूजा समिति के सदस्य मुखिया अमरनाथ सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में सिमडेगा व गुमला जिले के विभिन्न जगहों की कीर्तन मंडली भाग लेंगी. उन्होंने कार्यक्रम में लोगों से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है