बानो. बानो व कोलेबिरा प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकानों पर आफत आ गयी है. बारिश से मकान गिर रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बानो प्रखंड अंतर्गत रायकेरा अंबाटोली निवासी भोला चीक बड़ाइक और कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत बरसलोया केवट टोली निवासी बसंत राम की मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त हो गया. बसंत राम के पड़ोसी उपेंद्र राम के घर के पिछला भाग धंस गया है. भोला चीक बड़ाइक और बसंत राम ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. घर क्षतिग्रस्त हो जाने से उन्हें परेशानी हो रही है. उनके पास रहने के लिए कोई दूसरा मकान नहीं है. कोलेबिरा और बानो प्रखंड क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी बारिश से घरों के नुकसान पहुंचने की सूचना है. लगातार हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र के नदी, नाले, तालाब खेत अन्य जल स्रोत भर चुके हैं. गली-मोहल्ले में गंदे पानी और कीचड़ का जमाव हो गया है, जिससे लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
योग को अपने जीवन का हिस्सा बनायें
सिमडेगा. नगर भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को सुबह 6.30 बजे से किया जायेगा. इस संबंध में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में इसका आयोजन हॉकी स्टेडियम में प्रस्तावित था. लेकिन मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे नगर भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने सभी जिला वासियों से समय पर उपस्थित होकर योग दिवस में भाग लेने और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

