सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के बाघचट्टा पंचायत के कोनबेगी पोढ़ा टोली गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई.बैठक में समाज सेवी दीपक लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे.बैठक के दौरान दीपक लकड़ा ने कहा कि स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने पूरा सहयोग किया जायेगा.बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्थानीय कलाकार शामिल होंगे. बैठक में स्थापना दिवस को सफल बनाने का संकल्प लिया. बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष दानशील एक्का,सचिव दशरथ साहू,कोषाध्यक्ष राकेश साहू को बनाया गया.बैठक में गांव के युवाओं को कार्यक्रम की तैयारी हेतु जिम्मेवारियां सौंपी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

