13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सिमडेगा में पोती के सामने दादी की धारदार हथियार से हत्या, पोती को भी पीटा, आरोपी फरार

झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में पोती के सामने दादी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. इस दौरान आरोपी ने पोती को भी पीटा. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया.

सिमडेगा, रविकांत साहू: झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में मासूम पोती के सामने ही दादी की धारदार हथियार से हत्या की दी गयी. देवीगुड़ी चौक के समीप रविवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे 65 वर्षीया शांति देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि वह घर में अपने पोते-पोतियों के साथ बैठी हुई थीं. इसी दौरान बजरंग साहू नामक युवक घर आया और धारदार हथियार से हत्या कर दी.

बजरंग ने धारदार हथियार कर दी हत्या
रविवार को शांति देवी अपने मकान में अपनी दो पोतियों 12 वर्षीया सिमी कुमारी, 9 वर्षीया शिल्पा कुमारी व ढाई वर्षीय पोता कार्तिक नाग के साथ अपने घर में बैठी थी. बहू रुक्मिणी देवी कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार गयी थी. इसी दौरान बजरंग साहू नामक युवक घर पहुंचा और धारदार हथियार से हत्या कर दी.

वारदात के बाद आरोपी हुआ फरार
सिम्मी कुमारी एवं शिल्पा कुमारी ने बताया कि अपनी दादी शांति देवी के साथ वे घर में बैठी थीं. इसी दौरान बोकबा गांव निवासी बजरंग साहू आया और धारदार हथियार से उसकी दादी के गले में जोरदार वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बजरंग साहू फरार हो गया. सिमी और शिल्पा ने कहा कि बजरंग ने उन दोनों के साथ भी मारपीट की. घटना के बाद दोनों बच्चियां घर के बाहर निकलकर रोने लगीं.

Also Read: बदला लेने के लिए छोटेलाल ने की थी धीरज मुंडा की हत्या

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
बच्चियों को रोता देख ग्रामीण उनके पास पहुंचे. बच्चियों ने ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया. ग्रामीणों ने घर के अंदर झांका तो शांति देवी मृत पड़ी हुई थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लिया. दिनदहाड़े हुई हत्या चर्चा का विषय बनी हुई है. घटना को ग्रामीण बदला के रूप में देख रहे हैं.

प्रतिशोध में दिया वारदात को अंजाम
ग्रामीण बता रहे हैं कि 5 नवंबर 2022 को मृतका के पुत्र संजय नाग ने बोकबा गांव में ही बलराम साहू की पत्नी आशा देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. आरोपी अभी जेल में है. इसी घटना के प्रतिशोध में मृतका आशा देवी के पुत्र बजरंग साहू ने शांति देवी की हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें