सिमडेगा. सदर प्रखंड के बीरू में राष्ट्र ज्योति संविधान एवं मानवाधिकार जागृति सम्मेलन का आयोजन 13 जून को किया गया है.इस कार्यक्रम का उद्देश्य दलितों और अन्य वंचित समुदायों को उनके कानूनी अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं और संवैधानिक संरक्षणों के बारे में जागरूक करना है. कार्यक्रम में चार सो से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी की संभावना है. जिनमें अधिकांश अनुसूचित जाति, जैसे झोरा धोबी और खेरवार आदि शामिल होंगे. कार्यक्रम में क्षेत्रीय सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता की रक्षा करने वाले स्थानीय नेताओं को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही बच्चों के बीच स्टेशनरी वितरित की जाएगी.यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार दास ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है