ePaper

रैयती जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को सीओ ने रोका

3 Dec, 2025 10:23 pm
विज्ञापन
रैयती जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को सीओ ने रोका

रैयती जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को सीओ ने रोका

विज्ञापन

कुरडेग. कुरडेग प्रखंड के बडकीबिउरा में आष्युमान स्वास्थ्य मंदिर भवन निर्माण का कार्य जमीन के बिना सीमांकन के संवेदक द्वारा शुरू कर दिया गया था. संवेदक ने रैयती जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था, जबकि भवन निर्माण गैरमजरूआ जमीन में करना है. किंतु बिना स्थल चयन के ही ठेकेदार द्वारा आदिवासियों की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. सूचना पर अंचलाधिकारी किरण डांग अमीन व राजस्व कर्मचारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान जमीन की मापी कर आष्युमान स्वास्थ्य मंदिर के लिए जमीन चिह्नित किया गया. बताया गया कि भवन निर्माण के लिए अभी तक अंचल द्वारा जमीन चिह्नित नहीं किया गया है. इसके बावजूद संवेदक द्वारा रैयती भूमि में निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया. जानकारी मिलते जमीन मालिक ने सीओ किरण डांग से शिकायत की. इसके बाद सीओ ने संवेदक को रैयती भूमि पर निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया. निर्देश दिया कि चिन्हित जमीन पर ही निर्माण कार्य करायें. मौके पर राजस्व कर्मचारी नीरज विश्वाल, अमीन हरिश्चंद्र साय समेत ग्रामीण मौजूद थे.

सेनेटरी पैड का किया गया वितरण

जलडेगा. विकास सेवा केंद्र फाउंडेशन ने मंगलवार को जलडेगा, केलुगा, भीतबुना, लमडेगा, लतापानी, टिनगिना, पतिअंबा समेत 20 गांवों में सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. इस दौरान संस्था के प्रखंड समन्वयक चेतन कुमार सिंह व मनोज बिझिया ने 12 से 45 वर्ष तक के दर्जनों महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण करते हुए इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया गया. मौके पर केंद प्रभारी मालती देवी, सावित्री देवी, गायत्री पाठक, सविता साय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें