सिमडेगा: शहर में लगातार आयोजित किये जा रहे शिल्प मेले को लेकर स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. सिमडेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि इन मेलों के नाम पर सिर्फ बाहरी व्यापारियों को बढ़ावा मिल रहा है, जबकि स्थानीय व्यापार को नुकसान उठाना पड़ रहा है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि शिल्प मेलों के बार-बार आयोजन पर रोक लगायी जाये और स्थानीय उद्यमियों व दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाये. उनका कहना है कि स्थानीय व्यापार को अवसर देने से न केवल जिले की अर्थव्यवस्था में मजबूती आयेगी, बल्कि राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा. व्यापारियों ने प्रशासन से सकारात्मक पहल करने की मांग की है. इधर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के शिकायत पर डीसी मैडम और नगर परिषद के प्रशासक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा है कि जिले के व्यापारियों को बेहतर सुविधा और माहौल देने के लिए प्रशासन और सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि शिल्प मेला के आयोजन की समीक्षा की जायेगी और भविष्य में व्यापारियों को परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते हुए मेला का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

