18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा मुंडा आदिवासी समाज की पहचान : विधायक

जिला कांग्रेस ने झारखंड स्थापना दिवस व भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनायी

सिमडेगा. जिला कांग्रेस समिति ने शनिवार को झारखंड राज्य का 25वां स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनायी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता नगर भवन पहुंच भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्व शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि मो सम्मी आलम, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, बिपिन तिग्गा, सांसद प्रतिनिधि मुंस खेस, 20 सूत्री अध्यक्ष सह उपप्रमुख सिल्वेस्टर बघवार, पीसीसी डेलिकेट कौशल रोहिल्ला, नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन, नगर उपाध्यक्ष भूषण लकड़ा, मो एजाज, मो सलमान खान, सज्जाद अंसारी, सुचिता तिर्की, संगीता देवी, डॉ इम्तियाज हुसैन, शोभेन तिग्गा, रतन प्रसाद, सोनी वर्मा, रामकिशन, मो अरमान, मो तनवीर खान आदि उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समाज की पहचान, संघर्ष व आत्मसम्मान के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के आदर्श आज भी समाज का मार्गदर्शन करते हैं. युवा पीढ़ी को उनके योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिले में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. स्व शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए विधायक ने कहा कि गुरुजी की राजनीति हमेशा गरीबों व वंचितों के अधिकारों की आवाज रही है. उनके संघर्षों से हमें जनसेवा की सीख मिलती है. विधायक ने युवाओं से नशामुक्ति के अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की और कहा कि शिक्षित एवं जागरूक युवा ही जिले के विकास के नींव हैं. विधायक ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को आदिवासी समाज की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा का दिन बताया तथा उनके सपनों को साकार करने की प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel