बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ तनुजा मुण्डा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ भानु प्रताप साहू, वनवासी कल्याण केंद्र के क्षेत्रीय शिक्षा प्रमुख शिरीष कोराने , वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड के प्रांत संगठन मंत्री सुशील मरांडी, शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दुबे , प्रदेश महामंत्री धनंजय कुमार सिंह, मंत्री शिवेंद्र लाल माणिक एवं प्रांत सह मंत्री राजेश अग्रवाल उपस्थित थे. विद्यालय की बहनों ने स्वागत गीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत प्रस्तुत किया. इस मौके पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया.मुख्य अतिथि डॉ तनुजा मुण्डा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. इसलिए खेलों का जीवन में विशेष महत्व है. विशिष्ट अतिथि राज हॉस्पिटल सिमडेगा के निदेशक डॉ भानु प्रताप साहू ने कहा कि विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें उनके बचपन के दिन याद आ गये. जिसमें शिशु वर्ग बालक में बसिया, शिशु वर्ग बालिका में वनदुर्गा , बाल वर्ग बालक में सुकूरहुट्टू, बाल वर्ग बालिका में बसिया, किशोर वर्ग बालक में सुकूरहुट्टू तथा किशोर वर्ग बालिका में बसिया को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ एथलीट के रूप में सालेहातु के भैया मंदरू मुंड को चुना गया. कार्यक्रम में पूरे झारखंड से कुल 27 विद्यालय के 631 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार साहू सिजांग, विकास साहू बानो, शिवचंद अग्रवाल सिमडेगा, पुरुषोत्तम। अग्रवाल सिमडेगा,प्रवीण साहू लचरागढ़, डॉ भानु प्रताप साहू सिमडेगा, श्री धीरज साहू केर्सई अशोक गुप्ता कोलेबेरा, तस्वीर साहू डुमिरता, अमित कुमार साहू लचरागढ़, बिशेश्वर सिंह हाटिंगहोड़े, अनिल कुमार साहू सिमडेगा, परमानंद सिंह लचरागढ़, प्रहलाद मिश्रा बानो, सुजान मुंडा ओड़गा, देवकुमार सिंह कोंबाकेरा, रंजीत सिंह चटकटोली, सुनील सिंह चटकटोली, बिहारीपंडा लचरागढ़, भरत प्रसाद सब्जी विक्रेता सिमडेगा,देवेन्द्र सोनी सिमडेगा,हिमांशु आनंद, केशव जी लचरागढ़, नारायण साहू बरसलोया, अजय साव लचरागढ़ प्रमोद गुप्ता लचरागढ़,गौतम जैन लचरागढ़ सुरेश द्विवेदी लचरागढ़,श्री विनय अग्रवाल लचरागढ़, रिंकू अग्रवाल सिमडेगा आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

