सिमडेगा. सिमडेगा के सभी पर्यटन स्थल साफ-सुथरे और स्वच्छ रहे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाने का निर्णय लिया है. डीसी कंचन सिंह ने कहा है कि केलाघाघ समेत जिले के अन्य पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाने वाले या घूमने आने वाले पर्यटक प्लास्टिक और थर्माकोल के डिस्पोजल प्लेट, गिलास आदि का प्रयोग न करें. जिले के सभी पर्यटन स्थलों में प्लास्टिक और थर्मोकोल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. उन्होंने पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों से पत्ते से बने हरे पत्तल और दोना के प्रयोग करने और कागज या मिट्टी वाले गिलास का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने जिले वासियों से कहा है कि लोग पर्यटन स्थलों में खाना आदि खाने के बाद सभी वेस्टेज को डस्टबिन में डालें, जिससे पर्यटन स्थलों में गंदगी न फैले और यहां आने वाले अन्य लोगों को तकलीफ का सामना न करना पड़े. पर्यटन स्थलों पर प्लास्टिक और थर्मोकोल प्रयोग करने वालों पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी.
विधानसभा घेराव कार्यक्रम में भाग लेने का निर्णय
सिमडेगा. झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ हुरदा की बैठक 11 बजे हुरदा बाजार शेड पर हुई. अध्यक्षता संध्या देवी ने की. बैठक में आठ दिसंबर को शीतकालीन सत्र में अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखने के लिए विधानसभा घेराव में भाग लेने का निर्णय लिया गया. घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के जिले के सभी रसोइया संयोजिका अध्यक्ष जायेंगे. विद्यालय में मध्याह्न भोजन बाधित होगी. बैठक में इग्नेस जोजो, जसमती देवी, आनंददीता होरो, एसरंती जोजो, एतवरी देवी, अनीता देवी, सविता महतो, कुंती देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

