11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलाकारों ने नागपुरी गीतों से बांधा समा

कलाकारों ने नागपुरी गीतों से बांधा समा

सिमडेगा. केरसई में बुधवार को प्रकृति पर्व करम मनाया गया. सरना जन जागरण सेवा समिति द्वारा सामूहिक करम पूजा के लिए भव्य एवं आकर्षक अखाड़ा का निर्माण किया गया था, जहां पारंपरिक विधि-विधान के साथ प्रकृति पर्व करम की पूजा अर्चना पंडित अजय कुमार झा ने करायी. युवतियां दिनभर उपवास रख कर शाम में करम डाल की पूजा की. बहनों ने भाइयों के दीर्घायु और सुरक्षा को लेकर करम डाल की पूजा की. शाम में महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. समिति की ओर से नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कायर्क्रम का शुभारंभ सरना समिति के अध्यक्ष आकाश कुमार सहित समिति के लोगों ने संयुक्त रूप से किया. कलाकारों ने नागपुरी गीतों से समा बांध दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.

ठेठइटांगर में करमा पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड में करम पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. बुधवार को रात में करम डाली गाड़ कर सामूहिक रूप से गांव के पुरोहित व पहान द्वारा विधिवत पूजा करायी गयी. करमा व धरमा दोनों भाईयों की कथा का श्रवण कराया गया. मौके पर बहनें पूजा-अर्चना कर भगवान से अपने भाई की उज्जवल भविष्य की कामना की. पूजा के बाद रात्रि जागरण कर ढोल मांदर के साथ रात भर नाच गाना चलता रहा. गुरुवार को सुबह में सामूहिक रूप से करम डाली को जलाशय में प्रवाहित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel