सिमडेगा. न्यायिक पदाधिकारियों ने सहयोग विलेज संस्था में बच्चों के बीच गर्म कपड़े, खिलौने व मिठाइयों का वितरण किया. समाजसेवी भरत प्रसाद की पहल पर आयोजित कार्यक्रम से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी और पूरे परिसर में उल्लास का माहौल देखने को मिला. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा के अलावा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निताशा बरला, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा तथा स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाईक मौजूद थे. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाइक व समाजसेवी भरत प्रसाद ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया गया. पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने रामायण का प्रसंग साझा करते हुए कहा कि भरत ने भगवान राम के खड़ाऊं की सेवा व पूजा कर धर्म का मार्ग अपनाया था. उन्होंने कहा कि आज के युग में भरत प्रसाद सेवाभाव से समाज की सेवा कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. पीडीजे ने आश्रम के बच्चों को गोद में लेकर उन्हें स्नेह व दुलार दिया तथा बच्चों को अच्छा नागरिक बनने, संस्कारवान जीवन अपनाने और शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि समाज के वंचित व जरूरतमंद बच्चों को स्नेह और सहयोग देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. पीडीजे ने बच्चों के दैनिक जीवन, पढ़ाई व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. डालसा सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सामाजिक सरोकारों के तहत समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचायी जा सके. उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित, स्वास्थ्य और खुशहाल वातावरण देना प्राथमिकता है. कार्यक्रम के अंत में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

