बोलबा. झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस को लेकर बोलबा प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को बैठक हुई. अध्यक्षता अंचलाधिकारी सुधांशु पाठक ने की. इसमें प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और विभिन्न समितियों के सदस्य उपस्थित थे. सीओ ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस राज्य का गौरवशाली पर्व है, जिसे पूरे प्रखंड में जनसहभागिता के साथ मनाया जायेगा. 15 नवंबर की सुबह आठ बजे 10वीं और इंटर प्लस टू वर्ग के छात्र-छात्राएं प्रखंड कार्यालय प्रांगण में एकत्रित होंगे. उसी दिन रन फॉर झारखंड कार्यक्रम के तहत एक विशेष दौड़ का आयोजन किया जायेगा, जो प्रखंड कार्यालय परिसर से शुरू होकर अपर बाजार स्थित बख्तर साय और मुंडल सिंह की प्रतिमा स्थल तक जायेगी. सीओ ने बताया कि अबुआ आवास योजना, पर्यटन स्थलों और विकास योजनाओं से जुड़ी उपलब्धियों को वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से आमजन के सामने प्रस्तुत किया जायेगा, ताकि लोग योजनाओं से अवगत हो सकें. बैठक के दौरान बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि बैंक की दीवारों पर शिकायत निवारण हेल्पलाइन नंबर अंकित कराया जाये. वहीं सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया गया कि 15 नवंबर की शाम अपने-अपने कार्यालयों में उन महान विभूतियों के नाम पर दीप प्रज्ज्वलित करें, जिन्होंने समाज व राज्य के लिए उल्लेखनीय कार्य किये हैं. सीओ ने बताया कि स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक प्रखंड कार्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम में झारखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया जायेगा. जेएसएलपीएस की दीदियों को अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष प्रस्तुति तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. महिला प्रतिभागियों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए सीओ ने बताया कि प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए नि:शुल्क वाहन व भोजन की व्यवस्था की जायेगी. सीओ ने बताया कि 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक पुनः सरकार आपके द्वार अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगायेंगे, ताकि नागरिक सीधे अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी