सिमडेगा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में करम पूजा महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त कंचन सिंह व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भरत प्रसाद, वनवासी कल्याण केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष सुजान मुंडा ने सरस्वती माता, भारत माता और ओम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. पंडित भास्कर मणि पाठक ने विधि-विधान से पूजा करायी. इस अवसर पर सात स्थानों पर करम राजा की स्थापना कर विधि-विधान से पूजा संपन्न करायी. कार्यक्रम के दौरान 450 से अधिक व्रतियों ने पूजन विधि में शामिल होकर करम राजा की विधिवत पूजा की. सुबह में विद्यालय परिसर से विसर्जन के लिए करम गीत पर नाचते-गाते केलाघाघ जलाशय पहुंचे, जहां पूजा के बाद करम डाली का विसर्जन किया गया.
करम गीतों पर लोगों ने किया नृत्य
जलडेगा. जलडेगा, पतिअंबा, ओड़गा, परबा, कोनमेरला, लमडेगा समेत विभिन्न क्षेत्रों में करम पर्व मनाया गया. इस दौरान बुधवार की रात में करम डाली स्थापित कर करम देव की पूजा की गयी. बहनों ने अपने अपने भाइयों के मंगलमय व दीर्घायु जीवन की कामना की. जलडेगा अखराटोली में पुरोहित पंडित अरुण कुमार मिश्रा ने विधि-विधान से पूजा संपन्न करायी. पूजा के बाद रात भर करम के गीतों पर लोगों ने नृत्य किया. सुबह में घाघ नाला जलाशय में करमा डाली एवं पूजन सामग्रियों को विसर्जित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

