सिमडेगा. जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी. पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान 8.028 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को बांसजोर के खम्हनटांड़ चेकनाका पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान रांची की ओर जा रही मंत्री बस (जेएच-01सीबी-1708) से एक यात्री को पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान बीरेंद्र ओझा (52 वर्ष) रोहतास, बिहार निवासी के रूप में हुई है. एसपी एम अर्शी ने बताया कि आरोपी के पास से कुल पांच पैकेट गांजा मिला, जिसका वजन 8.028 किलो है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह गांजा ओडिशा से खरीदा था और इसे अपने गांव में बेचने की योजना थी. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ बैजू उरांव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. छापेमारी दल में पुअनि विनय कुमार, पुअनि विनायक पांडेय, पुअनि बीरेंद्र मुंडा, सरोज उरांव समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसपी ने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

