सिमडेगा. बोलबा प्रखंड बेलकुबा गांव में छठ महापर्व पर रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समाजसेवी दीपक लकड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलबा थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू उपस्थित थे. इस अवसर पर छठी मैया क्लब बेलकुबा के सदस्यों ने अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया.मुख्य अतिथि दीपक लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हम सबके लिए असीम श्रद्धा,आस्था और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है. छठ पूजा सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे संस्कार,अनुशासन,पर्यावरण, प्रेम और पारिवारिक एकता का संदेश देने वाला महान पर्व है.विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी श्री देवीदास मुर्मू ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का माध्यम है. ऐसे आयोजनों से गांव में भाईचारा और शांति का वातावरण बनता है. मौके पर समाज सेवी प्रदीप टोप्पो,जतरू खड़िया,समिति के अध्यक्ष जगदीश साहू,उपाध्यक्ष बीरू साहू,सचिव बलराम साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

