Advertisement
ग्रामीण शौचालय का उपयोग करें
भ्रमण. कोचेडेगा व सेवई में डीसी ने शौचालयों का किया निरीक्षण,कहा सेवई में 285 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण अपनी देखरेख में शौचालय बनवाने को कहा सिमडेगा : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कोचेडेगा तथा सेवई पंचायत में बने शौचालय व निर्माणाधीन शौचालयों का गुरुवार को निरीक्षण किया. उन्होंने लुकीबहार प्यारा तिर्की, मनोज खेस, जसमनी खेस, […]
भ्रमण. कोचेडेगा व सेवई में डीसी ने शौचालयों का किया निरीक्षण,कहा
सेवई में 285 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण
अपनी देखरेख में शौचालय बनवाने को कहा
सिमडेगा : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कोचेडेगा तथा सेवई पंचायत में बने शौचालय व निर्माणाधीन शौचालयों का गुरुवार को निरीक्षण किया. उन्होंने लुकीबहार प्यारा तिर्की, मनोज खेस, जसमनी खेस, सैहुन खेस व लक्ष्मण खेस के शौचालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त ने शौचालय का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया. कोचेडेगा पंचायत में 740 लक्ष्य के अनुपात में एक महीने के अंदर 160 शौचालय का निर्माण हो चुका है.
इस पर उपायुक्त ने प्रसन्नता जतायी. कहा कि बहुत जल्द कोचेडेगा पंचायत भी खुले में शौच से मुक्त पंचायत होगा. उपायुक्त ने सेवई पंचायत के गोरिया बहार गिरजा टोली के ज्योति बाड़ा, राजेश बाड़ा, रंजीत मिंज, अलबर्ट मिंज व मरियानुस सोरेंग के शौचालय का निरीक्षण किया. उन्होंने भदराटोली में भी बन रहे शौचालय का निरीक्षण किया. सेवई पंचायत में 1110 शौचालय का निर्माण किया जाना है, जिसमें 285 शौचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है.
कोचेडेगा तथा सेवई में बने शौचालय को देख उपायुक्त प्रसन्न हुए. गांव में एक मॉडल के रूप में शौचालय का निर्माण किया गया. उपायुक्त ने मुखिया, जलसहिया, वार्ड पार्षद तथा ग्रामीणों को कहा कि गुणवक्तापूर्ण शौचालय का निर्माण होना चाहिए.
सभी लाभुक अपनी देख रेख में शौचालय का निर्माण करें. उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी. पानी की समस्या को देखते हुए उपायुक्त ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को चापानल मरम्मत तथा सुविधा के अनुसार नये चापनल लगाने का निर्देश दिया. वहीं वृद्धावस्था, विकलांग व विधवा पेंशन नहीं मिलने की कई लोगों ने शिकायत की. इस पर बीडीओ को कैंप लगाकर आवेदन एकत्र करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ बंधन लोंग, संबंधित पंचायत की मुखिया, जलसहिया, वार्ड पार्षद सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement