मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सिमडेगा : स्थानीय आनंद भवन धर्मशाला में नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा कि लोक सभा चुनाव के प्रति सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है. देश का भविष्य मतदाताओं के हाथ में है. एक मत का काफी महत्व होता है.
विशेष रूप से युवा वर्ग में चुनाव के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है. युवा ही देश के भविष्य हैं. युवा अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि युवा वर्ग अपने कैरियर के प्रति भी सजग रहें तथा लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करें. उन्होंने उपस्थित युवाओं से उनकी सोच एवं लक्ष्य के बारे में जानकारी ली. साथ ही कई युवाओं को मंच के समक्ष बुला कर उनके लक्ष्य के बारे में पूछा. मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम बीपी शर्मा उपस्थित थे.
इस अवसर पर क्विज एवं संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज प्रतियोगिता में मार्था तोपनो व भारती देवी को प्रथम, अनमोल व मेरसी कुजूर को द्वितीय, निर्मल किड़ो व आशीष टेटे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. संभाषण प्रतियोगिता में बेरनादेत कंडूलना, तारसियुस डुंगडुंग व एमेरकेन टोप्पो को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन संस्था के डोमन राम मोची ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरीना टेटे, पूनम टेटे, एंजलिना होरो, एलिमा एक्का, ओमप्रकाश चौधरी, चोन्हाती टोप्पो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन ब्रजराज दास ने किया.