114 युवक-युवतियों का दृढ़ीकरण संस्कार
बानो : बानो. जलडेगा प्रखंड के बाडीबिंरगा स्थित जीइएल चर्च में बुधवार को दृढ़ीकरण संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 114 युवक-युवतियों का दृढ़ीकरण संस्कार किया गया.
टकरमा पेरिश कौसिंल के चेयरमैन पादरी जॉनसन आइंद व पादरी मनोहर आइंद की अगुवाई में दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न कराया गया. पादरी ने संस्कार समारोह में शामिल युवक-युवतियों को कलीसिया के प्रति समर्पित होने कहा. पादरी जॉनसन आइंद ने अपने संदेश में युवक-युवतियों से कहा कि कलीसिया व लोगों की सेवा में अपना जीवन निहित करें. दृढ़ीकरण संस्कार प्रभु के समीप पहुंचने का माध्यम है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पादरी किरूम बरजो, पदरी बीके गुड़िया, पादरी मुकुट बागे, गेग्रोरी समद, गोडविन कंडुलना,दीपक कंडुलना,जुनास मड़की, सुशील कुमार टोपनो व रशिकन कंडुलना के अलावा अन्य की भूमिका सराहनीय रही.