Advertisement
बीरू पंचायत का तेज होगा विकास
सिमडेगा : बीरू पंचायत हरीनधारा एवं मध्य विद्यालय अरानी में जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह व एसडीओ मो फैज अहमद मुमताज मुख्य रूप से उपस्थित थे. उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बीरू पंचायत का तेजी […]
सिमडेगा : बीरू पंचायत हरीनधारा एवं मध्य विद्यालय अरानी में जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह व एसडीओ मो फैज अहमद मुमताज मुख्य रूप से उपस्थित थे. उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बीरू पंचायत का तेजी के साथ विकास होगा. सरकार की ओर से चयनित जिले के 15 गांव में से एक गांव बीरू भी है.
पंचायत के विकास के लिए जिला प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है. सरकार की भी यह मनसा है कि गांव के विकास से ही शहर का विकास संभव है, जिसके लिए सरकार ने इस बजट में गांव के विकास लिए बजट पेश किया है. गांव के विकास में संबंधित गांव के जन प्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है. उपायुक्त ने कहा कि आप सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेंजे. आज के युग में शिक्षित होना बहुत जरूरी है. मौके पर उपायुक्त ने विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन का 66 आवेदन प्राप्त कर सामाजिक सुरक्षा प्रभारी को अविलंब पेंशन की राशि देने की बात कही. स्वास्थ्य विभाग को एक सप्ताह के अंदर गांव में हेल्थ कैंप लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 27 जनवरी से 29 जनवरी तक बीरू हॉस्पिटल में डॉ थॉमस द्वारा हृदय रोग से ग्रसित रोगियों का इलाज किया जायेगा.गंभीर बीमारी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहायता राशि प्रदान की जायेगी.
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि अब गांव का विकास संभव है. उग्रवादियों को जड़ से खत्म करने में पुलिस प्रशासन ने कड़ी मेहनत की है. सरकार ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए कई योजनाएं बनायी है. उन्होंने कहा कि उग्रवाद को दुबारा नहीं आने दें. सभी ग्रामीणों को यह संकल्प लेना होगा कि उग्रवाद से मतलब नहीं, हमें विकास चाहिए. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के समक्ष ग्रामीणों ने गांव की समस्याएं रखीं और दूर करने की मांग की. मौके पर उपविकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी, अनुमंडल पदाधिकारी मो फैज अहमद, आपूर्ति पदाधिकारी मयंक भूषण, बीडीओ सिमडेगा बंधन लौंग, सीओ सिमडेगा प्रवीण कुमार सिंह, प्रमुख तिमुथियुस खाखा के अलावा कई जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement