Advertisement
जलमीनार का शिलान्यास कर सो गये विधायक
पेयजल योजना खटाई में अप्रैल में हुआ था निर्माण कार्य का शिलान्यास बानो प्रखंड मुख्यालय में लगभग 15 सौ परिवार है बानो : बानो प्रखंड मुख्यालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा अप्रैल माह में ही जलमीनार निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया था. विधायक पौलुस सुरीन द्वारा शिलान्यास कराये जाने के आठ माह बीतने के […]
पेयजल योजना खटाई में
अप्रैल में हुआ था निर्माण कार्य का शिलान्यास
बानो प्रखंड मुख्यालय में लगभग 15 सौ परिवार है
बानो : बानो प्रखंड मुख्यालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा अप्रैल माह में ही जलमीनार निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया था. विधायक पौलुस सुरीन द्वारा शिलान्यास कराये जाने के आठ माह बीतने के बाद भी निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ है.
जलमीनार के निर्माण की बात से लोगों में यह उम्मीद थी कि जल्द ही उनकी पेयजल की समस्या दूर होगी. लेकिन शिलान्यास के बाद ना तो कोई पदाधिकारी नजर आये और ना ही कोई संवेदक .
लोग जलमीनार के बनने का इंतजार ही कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक निर्माण कार्य की तैयारियां पूरी कर ली गयी थी, किंतु विभागीय दांव पेंच के कारण योजना खटाई में पड़ गया. उल्लेखनीय है कि बानो प्रखंड मुख्यालय में लगभग 15 सौ परिवार रहते हैं. इनके सामने शुद्ध पेयजल बड़ी समस्या हैं. जलमीनार बन जाने से 15 सौ परिवार के अलावा प्रखंड कार्यालय, थाना, अस्पताल सहित अन्य विभागीय कार्यालयों को भी सुविधा मिलती. बानो के कई इलाकों में पानी का स्तर काफी कम है. चापानलों से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकलता है. शिलान्यास के आठ माह बाद भी निर्माण क्यों नहीं प्रारंभ हुआ, जांच का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement