Advertisement
बानो में हैं कई पिकनिक स्पॉट
बानो : नववर्ष करीब आते ही लोगों ने घूमने व जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. लोग फॉल, पहाड़, जंगल व नदी नाले की ओर पिकनिक मनाने के लिए रुख करते हैं. बानो व लचरागढ़ के पिकनिक स्पॉट भी सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसे तो इन स्पॉट पर लोगों […]
बानो : नववर्ष करीब आते ही लोगों ने घूमने व जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. लोग फॉल, पहाड़, जंगल व नदी नाले की ओर पिकनिक मनाने के लिए रुख करते हैं. बानो व लचरागढ़ के पिकनिक स्पॉट भी सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसे तो इन स्पॉट पर लोगों का आना-जाना सालों भर रहता है, लेकिन दिसंबर और जनवरी माह में बड़ी संख्या मेंं लोग पिकनिक मनाने आते हैं.
क्षेत्र के कुछ प्रमुख पिकनिक स्पॉट
केतुंगाधाम मंदिर : केतुंगा धाम मंदिर में नये साल में बड़ी संख्या में सैलानी घूमने व पूजा-अर्चना करते आते हैं. इस स्थल को मालगो व देव नदी के संगम स्थल के रूप में भी जाना जाता है. यहां सैलानियों को मनोरम दृश्य के अलावा प्राचीन धरोहर भी देखने को मिलता है.
कहा जाता है कि इस स्थान पर मर्यादापुरुषोत्तम राम आये थे, जिनके पदचिह्न यहां चट्टानों पर दिखते हैं. इसके अलावा कई कुंड भी हैं. बानो से केतगाधाम लगभग पांच किलोमीटर दूर है. यहां अपने वाहन से ही पहुंचा जा सकता है .
उकौली डैम : अगर सैलानी पहाड़ और डैम दोनों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो उनके लिए उकौली डैम बेहतर स्थान हो सकता है. जंगल और पहाड़ से घिरे स्थान की खूबसूरती देखते ही बनती है. पानी की धार लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां पर सैलानी मछली पकड़ने का भी आनंद ले सकते हैं .बानो प्रखंड मुख्यालय से करीब तीन किमी दूर स्थित यह स्थान मनोहरपुर पथ पर स्थित है. डैम काफी गहरा है, इसलिए सैलानी पानी में न उतरें. सैलानी शाम होने से पूर्व ही लौट जायें.
सोदे घाट : बानो से 20 किमी दूर मनोहरपुर पथ के पाड़ो गांव स्थित सोदे घाट में भी सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. कोयल नदी पर स्थित होने के कारण सैलानी काफी आनंद उठाते हैं. यहां सिमडेगा जिले के अलावा खूंटी व सिंहभूम जिले के सैलानी पिकनिक मनाने आते हैं .
पंप हाउस : पंप हाउस को बानो का हृदय स्थल कहा जाता है. यहां दिसंबर माह में ही सैलानियों का आना शुरू हो जाता है ,जो फरवरी माह तक जारी रहता है. बानो व आसपास के ज्यादातर लोग पिकनिक मनाने के लिए यहां ही आना पसंद करते हैं. यहां एक साथ नदी व पहाड़ का आनंद लिया जा सकता है. प्रखंड मुख्यालय से इसकी दूरी करीब तीन किमी है. नये साल मे पंप हाउस सैलानी से गुलजार रहता है.
इसके अलावा रायकेरा डैम,पैरवाघाघ व लचरागढ़ के संगम स्थल, देवनदी व कुकलता जंगल आदि स्थान हैं. इन स्थानों पर भी लोग पिकनिक मनाने व घूमने आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement