Advertisement
दुकान बंद कर जताया विरोध
लगातार चोरी की घटना को पुलिस नहीं रोक पा रही है : दुकानदार सिमडेगा : केरसई में लागातार हो रही चोरी की घटना के विरोध में बुधवार को व्यापार संघ ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. दुकानदारों ने बताया कि सिर्फ केरसई बजारटांड़ में ही लगभग 15 बार चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम […]
लगातार चोरी की घटना को पुलिस नहीं रोक पा रही है : दुकानदार
सिमडेगा : केरसई में लागातार हो रही चोरी की घटना के विरोध में बुधवार को व्यापार संघ ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. दुकानदारों ने बताया कि सिर्फ केरसई बजारटांड़ में ही लगभग 15 बार चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है. मनोज जेनरल स्टोर से तीन बार चोरी हुई.
विक्रम हार्डवेयर में दो बार, रोहित बूट हॉउस में एक बार, प्रिया हार्डवेयर में दो बार एवं एतवा बड़ाइक की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में दो बार, दिनेश प्रसाद के बोलेरो से बाजा और गाड़ी की बैटरी की चोरी हो गयी.
हेमंत प्रसाद के बोलेरो से भी दो बार बैटरी व बाजा, सूर्यप्रताप के सूमो से बैटरी व बाजा, मिथिलेश प्रसाद के बोलेरो से भी दो बार बैटरी व बाजा, दिलीप प्रसाद के बोलेरो से भी बैटरी, बाजा, राजेश प्रसाद के बोलेरो से बैटरी, बाजा सहित अन्य कई चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया. चोरी की घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दुकानदारों ने बतलाया कि केरसई थाना में दिए आवेदन के अनुसार चोरों ने नकद 20000 एवं लगभग 30000 के सामान की चोरी कर ली गयी है.
पुलिस चोरी की घटना को रोक पाने में विफल रही है.
चोरी की घटना से परेशान व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रख कर विरोध जताया. इधर, डीएसपी प्रदीप उरांव केरसई पहुंचे आैर व्यापारियों से बातचीत की. श्री उरांव ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि चोरी की घटना में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. श्री उरांव ने व्यापारियों
को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.डीएसपी ने थाना प्रभारी को तत्काल चोरी की घटना का उदभेदन करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement