Advertisement
ऑटो चालकों की समस्याओं का होगा निदान
सिमडेगा : स्थानीय बाजारटांड़ परिसर में जिला ऑटो चालक संघ के तत्वावधान में ऑटो चालकों का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ फैज अहमद फैज उपस्थित थे. इस अवसर पर ऑटो चालकों ने एसडीओ को अपनी समस्याओं से अवगत […]
सिमडेगा : स्थानीय बाजारटांड़ परिसर में जिला ऑटो चालक संघ के तत्वावधान में ऑटो चालकों का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की.
मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ फैज अहमद फैज उपस्थित थे. इस अवसर पर ऑटो चालकों ने एसडीओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ऑटो चालकों के लिए रैन बसेरा का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि खाली समय में वह आराम कर सकें. ऑटो चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट व प्रदूषण पेपर आदि बनाने की व्यवस्था जिला परिवहन विभाग के माध्यम से ही होना चाहिए.
एसडीओ ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कुमार, विद्या बड़ाइक, रावेल लकड़ा,अजय कुमार साहू, दानसील एक्का,अघनु बड़ाइक, राकेश राम, मो परवेज, मो जाकिर, एसके महतो,राजेश बड़ाइक, रिजिन कुजूर, प्रतीक कुमार नायक, अजय भगत, सुलेमान लुगून, बहाल टोपनो, असगर, इम्तियाज, फिरोज व प्रमोद सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement