सिमडेगाः खैरनटोली में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद क्रिकेट प्रतियोगिता 12 फरवरी से शुरू होगी. प्रवेश शुल्क आठ सौ रुपये है. नामांकन के लिए मो सुफियान परफेक्ट टेलर्स चंद्रलोक गली, मो अफजल गुडविल टेलर्स मसजिद गली से संपर्क किया जा सकता है.
विजेता टीम को 12 हजार एवं उपविजेता टीम को सात हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा खिलाड़ियों को अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे.