सिमडेगा : सांसद कड़िया मुंडा का पांच दिवसीय सिमडेगा दौरा रविवार से आरंभ हो गया. दौरे के प्रथम दिन श्री मुंडा ने कोचेडेगा में सांसद मद से बने सामुदायिक भवन का उदघाटन किया. इससे पूर्व श्री मुंडा व विधायक विमला प्रधान ने साईं मंदिर में पूजा अर्चना की.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि ग्रामीणों को लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. सरकारी ग्रामीणों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही हैं. किंतु जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते. योजनाओं को व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए. कहा कि योजनाओं का लाभ पंचायत स्तर से मिलेगा.
उन्होंने कहा कि महिला मंडल बना कर महिलाएं आगे आयें तथा सरकारी योजनाओं से जुड़ कर परिवार एवं समाज का विकास करें. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि सभी गरीबों को राशन कार्ड मिलना चाहिए. संपन्न लोग राशन कार्ड वापस करें ताकि गरीबों को राशन कार्ड का लाभ मिल सके. कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. सामुदायिक भवन का रखरखाव अच्छी तरह करें. कार्यक्रम का संचालन राजपत बड़ाइक ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव,दीपक पूरी, मनोज नागेसिया, मुन्नु साहू,सुरेंद्र प्रसाद, लक्ष्मण बड़ाइक, कृष्णा कोटवार,संजय सिंधिया, नवीन सिंह,विनोद गाड़ी, चंद्रनाथ बड़ाइक, लालदेव बड़ाइक , राम चौधरी, सुकरचंद्र बड़ाइक, एतवा प्रधान, गणपति बड़ाइक, द्वारिका प्रसाद, विजय सोरेंग, अनिल बड़ाइक, पुरुषोत्तम दास उपस्थित थे.
भुरकुंडा
सीसीएल सयाल प्रोजेक्ट के इंजीनियर आलोक बेहरा ने 16 सितंबर की रात गला रेत कर अपनी पत्नी खीरवदी तान्या महुजा (37) की हत्या कर दी. गला रेतने के बाद भुजाली से शरीर के कई जगहों को गोद दिया. बेहरा ने रात करीब 12 बजे अपने रिवर साइड