जलडेगा : जलडेगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं की बैठक बीडीओ संजय कुमार कोंगाड़ी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में पोषक दल का गठन करें. पोषक दल द्वारा कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर क्षेत्र को कुपोषण मुक्त बनायें. कहा : सभी मनरेगा मजदूर व गर्भवती महिलाओं का आधार कार्ड के साथ बैंक खाता खोलवायें. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ खाते के माध्यम से ही दिया जायेगा.
प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने पोलियो वायरस की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. बताया कि आइपीबी पोलियो का नया वैक्सीन है. बच्चों को टीका देने, बरती जाने वाली सावधानी एवं प्रभाव की जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी. इस अवसर पर डॉ अमित विशाल तिर्की, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक सुशील कुमार, पर्यवेक्षिका रूपाश्री व रोशन तिर्की के अलावा अन्य उपस्थित थे.