Advertisement
पंचायत सचिव संघ का पुनर्गठन
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के गुलजार गली स्थित अपर्णा परिसर में पंचायत सचिव संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में राज्य उप महामंत्री जितेंद्र सिंह बड़ाइक व राज्य कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मांझी मुख्य रूप से उपस्थित थे. सम्मेलन में जिला पंचायत सचिव संघ का पुनर्गठन किया गया. इसमें ज्योति लाल स्वांसी को अध्यक्ष, […]
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के गुलजार गली स्थित अपर्णा परिसर में पंचायत सचिव संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में राज्य उप महामंत्री जितेंद्र सिंह बड़ाइक व राज्य कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मांझी मुख्य रूप से उपस्थित थे. सम्मेलन में जिला पंचायत सचिव संघ का पुनर्गठन किया गया. इसमें ज्योति लाल स्वांसी को अध्यक्ष, मधुसूदन पंडा व लालमैन गोप को उपाध्यक्ष, महावीर सिंह को जिला मंत्री, मार्टिन बा को कोषाध्यक्ष, सीता राम साहू व मुरारीचरण महापात्र को प्रवक्ता, रवींद्र सिंह व सुशील डांग को कार्यालय मंत्री, श्रीकुमार सिंह व देवलाल ओहदार को अंकेक्षण बनाया गया.
इस अवसर पर पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. बैठक में गिरिराज कुमार शाही, सीताराम दास, करलुस मिंज, गंदूर टोप्पो, मधुसूदन पंडा, जगन्नाथ प्रसाद साहू, हेरमन समद, फबियन बरला, हालेन लकड़ा, सुरसेन साहू,चारो उरांव, रविचंद्र देवघरिया, इनोसेंट बा, उदय जोजवार, दावेल बाड़ा, कलिंद्र सिंह, मो रसीद कोटवार, इसहाक बाड़ा, प्रेम जोजो, रंजीत महतो, बसंत, मुकुंद सिंह व सालिक राम उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement