सिमडेगा़ : सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर से लेकर गांवों तक बोलबम के जयकारे गूंजते रहे. हर तरफ कावंरियों की टोली शिव मंदिरों की ओर जाती देखी गयी. शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन किया गया. कीर्तन मंडली में तामड़ा मंडली के कलाकार शामिल थे.
इससे पूर्व अहले सुबह करीब पांच बजे शंख नदी से सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने जल उठाया और करीब आठ किमी की दूरी पैदल तय कर केलाघाघ शिव मंदिर पहुंचे. यहां पर बोलबम के जयकारे के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया. रामरेखा धाम में भी हर-हर महादेव के उदघोष के बीच भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. करंगागुड़ी शिव मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इधर, ओड़िश के वेदव्याश नदी से भी कई कांविरयों ने जल उठा कर डाक कांवर के रूप में सलडेगा सरना मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. शहरी क्षेत्र के महावीर चौक, सलडेगा सरना मंदिर, रामजानकी मंदिर, गुलजार गली शिव मंदिर, शामटोली शिव मंदिर, गोतरा शिव मंदिर, खूंटी टोली शिव नगर स्थित शिव मंदिर व ठाकुर टोली शिव के अलावा अन्य शिव मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहा.