सिमडेगा : सोगड़ा पल्ली में बीरू भिखारिएट कैथोलिक महिला संघ का पांचवां वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ. अधिवेशन में सोगड़ा, बिंधाइनटोली, तामड़ा, खंजालोया, क्रूसकेला पल्ली की महिलाओं ने भाग लिया.
कार्यक्रम का उदघाटन डीन फादर राजेश ने किया. अधिवेशन के मुख्य विषय नारी क्या तुम पृथ्वी की नमक हो, पर अपना विचार व्यक्त करते हुए फादर जोसेफ ने कहा कि माताएं नमक की तरह शुद्ध बनी रहें. जैसे नमक भोजन को स्वादिष्ट बनाता है उसी प्रकार माताएं समाज एवं परिवार के लिए नमक का काम करें. कांति केरकेट्टा ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराई को महिलाएं ही दूर कर सकती हैं.
महिलाएं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहें . कार्यक्रम के दौरान बाइबल क्विज, रोजरी-माला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह में मिस्सा अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिस्टर सुष्मा, सिस्टर प्रफुल्ला, सिस्टर माग्रेट, फादर गाब्रिएल, फादर सुलेमान, फादर ख्रिस्तोफर, फादर तेजमती, पाकरटांड़ प्रमुख तरसिसया, भूषण बाड़ा समेत कई लोग उपस्थित थे.