10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बच्चों का खुलवायें खाता

निर्देश. प्रधानाध्यापकों के साथ डीएसइ ने की बैठक, कहा विद्यालय के प्रधानों के साथ डीएसइ रेणु तिग्गा ने बैठक कर बाल संसद का गठन एवं सरस्वती माता समिति को एमडीएम का काम सौंपने को कहा. विद्यालय की पढ़ाई को बेहतर करने की बात कही. कोलेबिरा : विद्यालय के प्रधानों के साथ डीएसइ रेणु तिग्गा ने […]

निर्देश. प्रधानाध्यापकों के साथ डीएसइ ने की बैठक, कहा
विद्यालय के प्रधानों के साथ डीएसइ रेणु तिग्गा ने बैठक कर बाल संसद का गठन एवं सरस्वती माता समिति को एमडीएम का काम सौंपने को कहा. विद्यालय की पढ़ाई को बेहतर करने की बात कही.
कोलेबिरा : विद्यालय के प्रधानों के साथ डीएसइ रेणु तिग्गा ने कोलेबिरा के हाई स्कूल के साभागार में गुरुवार को बैठक की. बैठक में विद्यालय में चल रहे क्रिया -कलापों की जानकारी ली. विद्यालय के प्रधानों को विभिन्न दिशा -निर्देश दिये. मौके पर बीइओ जयकुमार तिवारी, बीपीओ विनीता खलखो, विद्यालय के प्राधानाध्यापक एवं शिक्षकों में सुजीत प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, संजय कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मण साहू, राजेश श्रीवास्तव व पियूष डुंगडुंग मौजूद थे.
डीएसइ ने कहा कि अभिभावकों के लिए टॉल फ्री नंबर 18003456542 एवं ग्रामीणों के लिए 18003456544 है. इसे विद्यालय की बाहरी दीवार पर लिखना है. बैठक में बच्चों के ड्रेस की खरीदारी पर चर्चा की गयी. उक्त मद में बची हुई राशि को शिक्षा परियोजना को वापस करने को कहा गया. कोलेबिरा में 90 प्रतिशत बच्चों का बैंक में खाता खुल जाने पर हर्ष जहिर करते हुए अन्य बच्चों का भी खाता खुलवाने का निर्देंश दिया गया.
बच्चों को पासबुक नहीं मिलने की शिकायत विद्यालय के प्रधानों ने की. डीएसइ ने बैंक को इस संदर्भ में पत्र के माध्यम से सूचना देने की बात कही. बैठक में मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के बारे में डीएसइ रेणुका तिग्गा ने कहा कि जो बच्ची सरकारी स्कूल में कक्षा 6वीं में पढ़ती है आैर तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अंर्तगत आती हैं, उनके नाम से बैंक में खाता खोल कर दो हजार रुपये फिक्स करना है. जब वह कक्षा नौ में जायेंगी, तो उस राशि को निकालेंगी. प्रत्येक विद्यालय में बाल संसद का गठन एवं सरस्वती माता समिति को एम डीएम का काम सौंपने एवं विद्यालय की पढ़ाई को बेहतर करने की बात कही गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक पियूष डुंगडुंग, मनोज तिवारी, जया कुमारी, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें