सिमडेगा : स्वयं सेवी संस्था विकास केंद्र एवं आइटीडीए के सहयोग से प्रोटोटाइप योजना के तहत लाह उत्पादन हेतु चयनित लाभुकों को नामकुम रांची का भ्रमण कराया गया. इस दौरान उन्हें लाह उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया गया. इसमें 150 लाभुकों ने भाग लिया.
लाभुकों का नेतृत्व एनआएम समन्वयक जेम्स पीटर केरकेट्टा एवं भारतीय प्राकृतिक रॉल एवं गोद संस्थान रांची के तकनीकी अधिकारी डीके सिंह ने किया. प्रशिक्षण के दौरान लाभुकों को वैज्ञानिक तरीके से लाह का उत्पादन करने का तरीका बताया गया. साथ ही वृक्षों कटाई छटाई, कीट संचारण, फुंकी हटाना, दवा का छिड़काव, फसल कटाई, लाह की छिलाई आदि का प्रशिक्षण विस्तार पूर्वक दिया गया.