Advertisement
शिक्षा परियोजना कर्मियों की हड़ताल जारी
तीन दिनों से बैठे हैं धरना पर सिमडेगा : झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी संघ के तत्वावधान में परियोजना कर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. समाहरणालय परिसर में तीसरे दिन भी परियोजना कर्मी धरना पर बैठे रहे. धरना के माध्यम से शिक्षा परियोजना कर्मी छठे वेतनमान के आधार पर […]
तीन दिनों से बैठे हैं धरना पर
सिमडेगा : झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी संघ के तत्वावधान में परियोजना कर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. समाहरणालय परिसर में तीसरे दिन भी परियोजना कर्मी धरना पर बैठे रहे.
धरना के माध्यम से शिक्षा परियोजना कर्मी छठे वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण करने, समूह मेडिकल सुविधा देने, सेवा नियमित करने आदि मांग कर रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि हमारी मांगें जायज है. जिस पर सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. कर्मियों ने कहा कि मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा.
बुधवार को धरनास्थल पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह एवं उपाध्यक्ष अली इमाम पहुंचे और मांगों को सही बताया तथा संघ का समर्थन देने की बात कही. धरना में एडीपीओ पुष्पा केरकेट्टा, एपीओ नीरज बड़ाइक, देशबंधु शास्त्री, सुभाष हेमरोम, आभा कुमारी, मनीष बड़ाइक, जयप्रकाश सिंह, निमंती कुमारी, अमृता कुमारी, मगदली खेस, नीलिमा कुजूर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement