14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास की किरण क्षेत्र में फैलायें

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में मनरेगा योजना बनाओ अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डीडीसी विजय कुमार मुंजनी उपस्थित थे. कार्यक्रम में नव निर्वाचित मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक व अन्य मनरेगा कर्मी […]

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में मनरेगा योजना बनाओ अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डीडीसी विजय कुमार मुंजनी उपस्थित थे. कार्यक्रम में नव निर्वाचित मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक व अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.
कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त श्री सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कहा कि जिस प्रकार इस कार्यशाला की शुरूआत दीप जला कर किया गया है और इस रोशनी की किरण चारों ओर फैल रही है, इसी दीपक की रोशनी की तरह विकास की किरण भी क्षेत्र में फैलायें. उन्होंने विशेष रूप से नव निर्वाचित मुखियाओं को कहा कि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. मनरेगा में काफी पैसा है, उसका सही उपयोग करें. मनरेगा योजना बनाओ अभियान के तहत लाभकारी योजनाओं का चयन करें. अनुपयोगी योजनाओं का चयन कतई नहीं करें. उपायुक्त श्री सिंह ने जल संग्रह पर विशेष बल देते हुए कहा कि जल संग्रह पर विशेष ध्यान दें. क्योंकि जल होगा, तभी कृषि को बढ़ावा मिलेगा.
चेकडैम, तालाब निर्माण जैसी योजनाओं को आवश्यकता अनुसार पारित करें. यह भी कहा कि मनरेगा में इस वर्ष 49 करोड़ का बजट है, जिसे हम और भी बढ़ा सकते हैं. क्षेत्र के विकास के लिए पैसे को खर्च करें. कहा कि कार्य में अनियमितता नहीं बरती जानी चाहिए, अन्यथा कार्रवाई होगी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रखंड के बीडीओ ने आवश्यक जानकारी उपस्थित लोगों को दी. कार्यक्रम का संचालन सदर बीडीओ बंधन लौंग ने किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel