24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करे सरकार: लुइस कुजूर

सिमडेगा : जिले में कम बारिश होने के कारण फसल बरबाद हुआ है. मात्र 20 प्रतिशत ही उपज हुई है. ऐसे में किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऐसी स्थिति में इस जिले को सरकार द्वारा सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोरचा के जिला अध्यक्ष लुइस कुजूर ने […]

सिमडेगा : जिले में कम बारिश होने के कारण फसल बरबाद हुआ है. मात्र 20 प्रतिशत ही उपज हुई है. ऐसे में किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऐसी स्थिति में इस जिले को सरकार द्वारा सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोरचा के जिला अध्यक्ष लुइस कुजूर ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही.
उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि इस जिले में मात्र 20 प्रतिशत फसलों को ही नुकसान हुआ है, जबकि सच्चाई यह है कि जिले में मात्र 20 प्रतिशत ही उपज हुई है. 80 प्रतिशत फसल बरबाद हो गया है. श्री कुजूर ने कहा कि किसानों की हित को देखते हुए उनका केसीसी ऋण को माफ करते हुए प्रत्येक किसान को मुआवजा के रूप में कम से कम एक लाख रुपये की राशि प्रदान किया जाना चाहिए.
यदि ऐसा नहीं हुआ तो पलायन की समस्या बढ़ेगी. किसानों के समक्ष कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. किसान मुख्यधारा से भटक सकते हैं. यदि यह स्थिति उत्पन्न हुई तो इसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन एवं सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि उक्त मांगों को लेकर 29 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा.
इसके बावजूद भी उक्त मांगों पर विचार नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर जिला सचिव गुलरेज अहमद, अलाउद्दीन खान, मो आरिफ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें