Advertisement
भुलाये नहीं जा सकते बापू के योगदान
सिमडेगा : गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनायी गयी. प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर उपायुक्त सहित अन्य लोगों ने गांधी जी व शास्त्री जी की तसवीर पर […]
सिमडेगा : गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनायी गयी. प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह उपस्थित थे.
इस अवसर पर उपायुक्त सहित अन्य लोगों ने गांधी जी व शास्त्री जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय, ब्रिलिएंट हाई स्कूल,सेंट मेेरीज हाई स्कूल, साइमन तिग्गा उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. ब्रिलिएंट हाई स्कूल व केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये.
साइमन तिग्गा उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये. कांग्रेसी नेता डीडी सिंह ने गांधी जी की जीवनी पर आधारित गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जी के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. उनके सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश वासियों को सौगात के रूप में देश की आजादी दिलायी है . उक्त महापुरुष को देशवासी कभी नहीं भूल सकते. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि गांधी जी के वचनों पर चलने का हमें संकल्प लेना चाहिए.
इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी विजय कुमार मुंजनी, एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ दिलेश्वर महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक भूषण,सीओ संजय सिंह, पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक आदि लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement