सिमडेगा. मारवाड़ी युवा मंच ग्रेटर शाखा व उड़ान शाखा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान सह रक्तदाता जागरूकता शिविर आनंद भवन में लगाया गया. शिविर में कुल 42 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें 14 ने पहली बार रक्तदान किया. मौके पर 11 महिलाओं ने भी रक्तदान किया. सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. पहली बार रक्तदान करने वालों को विशेष उपहार से सम्मानित किया गया. इससे पूर्व रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान व मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान को उड़ान शाखा के सदस्यों द्वारा पुष्प देकर व रक्तदान संयोजक अभिजीत मित्तल द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सिविल सर्जन ने रक्तदान की महत्व से उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराया. मौके पर रक्त अधिकोष, सदर अस्पताल सिमडेगा के कर्मियों को भी उड़ान शाखा के सदस्यों द्वारा पुष्प देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच, सिमडेगा ग्रेटर शाखा व उड़ान शाखा के सौरभ बंसल, दीपक मित्तल, डॉ रीतेश अग्रवाल, गुलाब चंद्र जैन, अंकित अग्रवाल, सौरभ शर्मा, अभिजीत मित्तल, अमन अग्रवाल, नमन बोंदिया, नितेश अग्रवाल, रेखा गोयल, ज्योति जैन, रश्मि अग्रवाल, श्वेता शर्मा, मून मित्तल, प्रीति बंसल, चारू अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है