सिमडेगा. रेंगारिह थाना के बाघचट्टा के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक केरसई पहाड़सारा निवासी निशांत मिंज अपने एक दोस्त एथ्रेंस बा के साथ बाइक से सिमडेगा आ रहा था. इस क्रम में सामने से आ रहे एक वाहन को साइड देने के क्रम में उसका नियंत्रण बाइक से हट गया और बाइक गड्ढे में गिर गया, जिससे घटनास्थल में ही निशांत की मौत हो गयी, जबकि एथ्रेंस बा गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क दुर्घटना में चार छात्राएं घायल
सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के मातरामेटा के निकट सड़क दुर्घटना में चार छात्राएं घायल हो गयी. घायलों में आसनबेड़ा गिरजाटोली निवासी अनामिका कुमारी, अनुष्का लुगून, आसनबेड़ा कठरटोली निवासी ज्योति सपना केरकेट्टा व खिजरी सियादोहर निवासी अल्पना सोरेंग शामिल हैं. दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. हालांकि कार की नंबर प्लेट घटनास्थल पर गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. घायल छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, केंद्रीय समिति सदस्य नोवास केरकेट्टा, संजू डांग और जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाइक सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल छात्रों का हालचाल जाना और उनके बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पुलिस कार की नंबर प्लेट के आधार पर फरार चालक की पहचान में जुट गयी है और मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

