24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे

रौतिया समाज की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चाफोटो फाइल:3एसआइएम:12-बैठक में उपस्थित रौतिया समाज के लोग.सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद की बैठक जिला अध्यक्ष रोहित सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समाज के सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक स्थिति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में जिले के […]

रौतिया समाज की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चाफोटो फाइल:3एसआइएम:12-बैठक में उपस्थित रौतिया समाज के लोग.सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद की बैठक जिला अध्यक्ष रोहित सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समाज के सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक स्थिति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड समिति गठित कर 15 जून तक सूची जमा करने का निर्देश दिया. सामाजिक जनगणना शीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में लाल मोहन सिंह ने कहा कि समाज के लोगों को संगठित होने की जरूरत है. संगठन मजबूत होगा तभी हम अपने अधिकार को प्राप्त कर सकेंगे. कहा कि समाज को आदिवासी का दर्जा दिलाने के लिये सभी को आगे आना होगा. साथ ही समाज के लोगों को जागरूक करना होगा. हम जागरूक होंगे तभी हमारी स्थिति में सुधार आयेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव-गांव जा कर समाज के लोगों को जागरूक किया जायेगा. साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.बैठक में मुख्य रूप से सालिक सिंह, लहरू सिंह, संत प्रसाद सिंह, कुंती सिंह, सुमरन सिंह, रामेश्वर सिंह, बालमुकुंद सिंह, मनीष कुमार सिंह, जहुरन सिंह, देव प्रसाद सिंह, गुलाब कुमार सिंह, प्रदुमन सिंह, रामकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें