बानो(सिमडेगा). बानो थाना क्षेत्र के बड़काडूइल गांव में पति ने लाठी से पीट कर पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बड़काडूइल निवासी अनिल बागे की पत्नी 23 वर्षीय सुखमती बागे अपने घर में थी. इसी क्रम में पति अनिल बागे से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी. आवेश में आकर अनिल ने अपनी पत्नी की लाठी डंडे से जम कर पिटाई कर दी.
इससे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और आरोपी पति अनिल बागे को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया.