7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को आयरन का ब्लू टैबलेट देना सुनिश्चित करें: डॉ प्रसाद

नोडल पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षणफोटो फाइल:24एसआइएम:5-कार्यक्रम का उदघाटन करते चिकित्सा पदाधिकारी.सिमडेगा. सदर अस्पताल में डब्लयूआइएफएस (विकली आयरन फोलिक एसिड सिस्टम) पर एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में सदर प्रखंड के सभी विद्यालय के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर […]

नोडल पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षणफोटो फाइल:24एसआइएम:5-कार्यक्रम का उदघाटन करते चिकित्सा पदाधिकारी.सिमडेगा. सदर अस्पताल में डब्लयूआइएफएस (विकली आयरन फोलिक एसिड सिस्टम) पर एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में सदर प्रखंड के सभी विद्यालय के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ प्रसाद ने कहा कि 10 से 19 साल तक सभी छात्र-छात्राओं को आयरन का ब्लू टैबलेट देना सुनिश्चित करें. इसमें नोडल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस कार्यक्रम को प्रखंड के सभी स्कूलों में चलाना है. इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सहयोग से चलाया जायेगा. कार्यक्रम के तहत सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को स्कूल में अध्ययनरत 10 से 19 साल तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन के बाद आयरन का एक ब्लू टैबलेट देना है. जिले के कुल 858 शिक्षकों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, जिन्हें प्रशिक्षण देना है. कार्यक्रम के तहत ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद उक्त शिक्षक ही बच्चों को आयरन की गोली देंगे तथा खुद भी खायेंगे. डॉ प्रसाद ने कहा कि 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 67 प्रतिशत लड़कियां एवं 60 प्रतिशत लड़के एनिमिया से ग्रसित हैं. जिस पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से ही यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल बरला आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें