कोलेबिरा : कोलेबिरा निवासी सुनील खड़िया के घर को तीन मार्च की शाम ट्रक (ओआर 14 एम 3700) क्षतिग्रस्त कर दिया. ट्रक का चालक काफी नशे में था. पीएचडी कार्यालय के समीप पहुंच कर चालक सिगरेट पीने लगा.
पीछे ढलान होने के कारण ट्रक पीछे लुढ़क कर सुनील खड़िया के घर में जा घुसा. जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. इघर कोलेबिरा पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर ट्रक चालक व वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. इधर घर मालिक ने वाहन मालिक से मुआवजे की मांग की है.