14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार बनाने का सामान बरामद

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के भालुघुटकेरा बोंदेसेराटोली स्थित जंगल से पुलिस ने भारी मात्र में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उक्त जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी. उन्होंने बताया कि […]

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के भालुघुटकेरा बोंदेसेराटोली स्थित जंगल से पुलिस ने भारी मात्र में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उक्त जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी.

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बोंदेसेराटोली के जंगलों में सर्च अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस को भारी मात्र में गन एवं अन्य हथियार बनाने के सामान मिला. उक्त सामानों को जंगल के एक गुफानूमा स्थान पर रखा गया था.

पुलिस आने की भनक मिलते ही सभी अपराधी फरार हो गये. बरामद सामान में छेनी, हथौड़ा, चदरा, पिस्टल का नमूना, पाइप का नमूना, रेती, ड्रील मशीन आदि शामिल हैं. एसपी श्री सिंह ने बताया कि जितने सामान बरामद हुए हैं, उससे लगभग डेढ़ सौ गन तैयार किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि हथियार बनानेवाले एक कारीगर को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार किया है. बाकी कारीगरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हथियार बनाने के कार्य में कुछ राजनीति दल के लोग भी सक्रिय हैं. उन्हें चिह्न्ति कर उन पर कार्रवाई की जायेगी. जेल से भी कुछ लोगों का नाम आ रहा है, उन पर भी कार्रवाई होगी. हथियार बनाने के सामान बरामदगी मामले में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें समीर जी, चूहा वर्णवाल, सुरेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, जीतन रवि दास, शंकर बिंद, मार्टिन, दिनेश गोप, किशनु खेस, किशनु साहू शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें